TarunnDaga26
1 Reviews
धैर्य पूर्ण टीचर
मेरा परम सौभाग्य है, कि मुझे आपसे अध्ययन करने का मौका मिला l आपने मुझे ही नहीं अपितु पूरी क्लास में जिन्होंने भी प्रश्न किए आपने उन प्रश्नों के उत्तर धैर्य पूर्वक शांति से व बिना किसी इरिटेशन के सरल भाषा में समझाने का प्रयास किया और जो असाइनमेंट मेरे द्वारा किए गए उनमें जहां-जहां गलतियां रही, वह उन्हें सुधारने के साथ क्या सही है यह भी समझाया ,कैसे सोचना है यह भी बताया l मैं आदरणीय के बी सर का भी मैं धन्यवाद करता हूं जिन्होंने महावास्तु महाज्योतिष के ज्ञान को सरल शब्दों में कैसे जीवन का संतुलन रखा जाए अपने 30 वर्षों के अनुभव को हमें दिया l मेरी दिल से भावना है कि मैं आगे भी जुड़कर आपकी टीम का हिस्सा बनूl प्रणाम, धन्यवाद🙏.